कैलाशवासी स्व माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित दस्तकारी हाट शिल्प बाजार प्रांगण में 25 फरवरी से “मृगनयनी हस्तशिल्प मेला” शुरू होगा। यह हस्तशिल्प मेला 8 मार्च तक चलेगा। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के मृगनयनी एम्पोरियम सराफा बाजार द्वारा यह मेला लगाया जा रहा है। हस्तशिल्प मेला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक सैलानियों के लिये खुला रहेगा। शिल्प मेले में सुप्रसिद्ध चंदेरी व महेश्वरी साड़ियों से लेकर अन्य परिधान और आकर्षक हस्तशिल्प कलाकृतियां खरीदी के लिये उपलब्ध रहेंगीं।
हस्तशिल्प मेले में मध्यप्रदेश के शिल्पी एवं बुनकर एक से एक बढ़कर हस्तशिल्प उत्पाद लेकर आए हैं। मृगनयनी एम्पोरियम के प्रभारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हस्तशिल्प मेले में चंदेरी, महेश्वरी, कोसा, मलवरी, शिफोन, बाग, बाटिक व डाबू साड़ियाँ प्रदर्शित की गई हैं। साथ ही सूट, बेडकवर, ड्रेस मटेरियल, दुपट्टा, स्टॉल, जैकेट्स, कुर्ता-पजामा, लैदर व पत्थर शिल्प उत्पाद, केन, फर्नीचर, जूट, पेपरमेशी कलाकृतियां, ज्वैलरी, लेकर वेयर व दरी इत्यादि शिल्प कलायें ग्राहकों के लिये उपलब्ध हैं।ग्वालियर टाइम्स वेबसाइट www.gwaliortimes.in , www.devputra.in, www.gwaliortimeslive.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
लोकप्रिय पोस्ट
-
सीएम हेल्पलाइन में गति लायें , कोई भी * * * शिकायत फोर्सली क्लोज न करें , आवेदक की संतुष्टि के बाद ही क्लोज करें * -* कलेकटर कार्तिकेयन मुरै...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें