तिघरा जलाशय में डूबने से मृत गोलू करोसिया एवं सांप काटने से मृत मालती के परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप सिंह तोमर ने यह सहायता मंजूर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंजीवाला मोहल्ला कालीमाता मंदिर के पास लक्कड़खाना निवासी गोलू करोसिया की तिघरा डैम में डूबने से मृत्यु हो गई थी। उनके पिता मनोज करोसिया को राज्य शासन की ओर से 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम जमाहर निवासी मालती को उनकी घर की छत पर ही सांप ने काट लिया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत मालती के पति श्री विजय सिंह को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।ग्वालियर टाइम्स वेबसाइट www.gwaliortimes.in , www.devputra.in, www.gwaliortimeslive.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
लोकप्रिय पोस्ट
-
सीएम हेल्पलाइन में गति लायें , कोई भी * * * शिकायत फोर्सली क्लोज न करें , आवेदक की संतुष्टि के बाद ही क्लोज करें * -* कलेकटर कार्तिकेयन मुरै...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें