बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

दैनिक प्यारी दुनिया के पत्रकार आकाश यादव के पिता पर अज्ञात लोगों ने हमला

 

दतिया------- दैनिक प्यारी दुनिया के पत्रकार आकाश यादव के पिता पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल पत्रकार के पिता अनंत सिंह यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां एक ओर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं, दूसरी ओर पत्रकारों से जुड़े संगठनों ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 
पत्रकार आकाश यादव राजघाट कॉलोनी में रहते हैं वे कारस देव मंदिर पूजा अर्चना के लिए गए थे। लौटते समय  राजघाट कॉलोनी  के गेट पर रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार के पिता पर हमला कर दिया और पत्रकार आकाश यादव के पिता की कट्टे के बट एवं लाठियों से पिटाई शुरू कर दी। हमला करने वालों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था इसके चलते फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई। हमले की वजह भी साफ नहीं है। समस्त पत्रकार संगठन ने हमले की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

लोकप्रिय पोस्ट

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *